एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (18 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए इप्का लैब (Ipca Lab), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial), शंकर बिल्डिंग (Shankara Building), जेट एयरवेज (Jet Airways) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इप्का लैब (775.00) को 792.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 762.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इडेलवाइज फाइनेंशियल (140.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 148.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 135.00 रुपये होगा। शंकर बिल्डिंग (425.40) को 442.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 414.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (232.55) को 244.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 224.00 रुपये का है। उन्होंने इंडिया सीमेंट्स (84.05) को 87.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 82.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)
Add comment