शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। 2 दिनों की गिरावट के बाद डाओ जोंस पर 330 अंकों का उछाल देखा गया। पिछले 5 हफ्तों में डाओ जोंस पर अच्छी खरीदारी दिखी।

 नैस्डैक 112 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 2% तक की तेजी देखने को मिली। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ने दरें 0.25% से बढ़ाकर 4.5% की। वहीं ECB ने दरें आगे कुछ समय के लिए और नहीं बढ़ाने के संकेत दिए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स आज पहली बार 67,000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा वहीं निफ्टी 20,200 के करीब बंद हुआ।बाजार खुलने के साथ हीं निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 67,614 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,927 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,043 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,167 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46029 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,310 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.47% या 320 अंक चढ़ कर 67,838 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.44% या 89 अंक चढ़ कर 20,192 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.50% या 231 अंक चढ़ कर 46,231 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 5.90%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.14%, भारती एयरटेल 2.32% और ऐक्सिस बैंक 0.61% तक चढ़ कर बंद हुए। बैंक ऑफ अमेरिका ने बजाज ऑटो की रेटिंग बदलने के साथ लक्ष्य भी बढ़ाया जिससे शेयर में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 0.09%, बीपीसीएल (BPCL) 1.81%, एचयूएल 1.24% और एनटीपीसी (NTPC) 0.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

इस हफ्ते आईटीआई (ITI) में kjry 60% की बढ़त देखने को मिली, वहीं टीटीएमएल (TTML) 12.70%, वोडाफोन आइडिया 10.90%, और एमटीएनएल 7.99% में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली।इस हफ्ते छोटे, मझोले बैंकों में भी बढ़िया खरीदारी रही। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 17.04%, इंडियन ओवरसीज बैंक 18.84%, यूको बैंक 13.14% और बैंक ऑफ इंडिया 10.94% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं फार्मा शेयरों में भी इस हफ्ते अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ग्लेनमार्क फार्मा 8.30%, जीएसके फार्मा 9.43%, ग्रैन्यूल्स इंडिया 4.71% और अरविंदो फार्मा 3.99%तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इस हफ्ते आईटी शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। टीसीएस (TCS) 3.65%, एचसीएल टेक 2.17%, टेक महिंद्रा 2.52% और इन्फोसिस 2.85% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 15 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"