शेयर मंथन में खोजें

मजबूत शुरुआत के बाद बढ़त गंवाकर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद

वैश्विक बाजारों से बेहद अच्छे संकेत देखने को मिले। कल का बाजार अमेरिका के इतिहास में 2 साल में सबसे खराब साबित हुआ है। डाओ जोंस में 100 अंकों का नुकसान दिखा । डाओ जोंस में निचले स्तर से 200 और नैस्डैक में 500 अंकों का सुधार दिखा। एसऐंडपी 500 और नैस्डैक 3% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

 यूरोप के बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार में 2-2.5% की गिरावट रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। हालाकि यह तेजी कारोबार के दौरान नहीं रही। बाजार में ऊपरी स्तर से भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार लगातार तीन दिनों से लाल निशान में बंद हो रहा है। आज के कारोबार में 1591 शेयर हरे निशान में जबकि 2344 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 93 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1250 अंक फिसला। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 950 अंक फिसला।

सेंसेक्स ने 78,496 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,852 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.21% या 166 अंक गिर कर 78,593 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 23,960 का निचला स्तर तो 24,382 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.26% या 63 अंक गिर कर 23,992 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,659 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,689 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.69% या 344 अंक गिर कर 49,748 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 0.61% या 342 अंक गिर कर 55,515 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ (HDFC) रहा जिसमें 4.28% की गिरावट दिखी। वहीं एसबीआई लाइफ का शेयर भी 2.43% के नुकसान के साथ बंद हुआ। । बीपीसीएल (BPCL) का शेयर 1.84% और श्रीराम फाइनेंस 1.71% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली उसमें ब्रिटानिया रहा जिसमें 2.81% तक की मजबूती रही। वहीं जेएस डब्लू स्टील 2.35%, टेक महिंद्रा 1.74% और एलटीआई माइंडट्री 1.04% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें सिंफनी रहा रहा जिसमें नतीजों के अलावा बायबैक प्रस्ताव की मंजूरी से शेयर में 19.10% का बड़ा उछाल दिखा। वहीं ब्लू स्टार के शेयर में भी नतीजों का असर दिखा और 3.99% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर भी 4.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। श्री सीमेंट भी नतीजों के बाद 2.74% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में मजबूती दिखी उसमें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 2.84%, दीपक नाइट्राइट 1.96%, श्नाइडर इलेक्ट्रिक 5% और त्रिवेणी टर्बाइन 3.75% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में बीईएमएल (BEML) 7.18%, मैरिको 6.27%, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन 6.23% और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी 7.57% नुकसान के साथ बंद हुए।

जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें पतंजलि फूड्स रहा जिसमें 4.52%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.49%, इप्का लैब को दवा की मंजूरी मिलने से शेयर 2.69% और सिंजीन इंटरनेशनल 2.52% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस रहा जिसमें 4.84%, सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन 2.81%, मझगांव डॉक 3.28% और कोचीन शिपयार्ड 5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 6 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"