एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 05 मार्च के एकदिनी कारोबार के लिए थिरुमलाई केमिकल्स (Thirumalai Chemicals), बिड़ला कॉर्प (Birla Corp), स्टार पेपर मिल्स (Star Paper Mills), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) और ल्युपिन (Lupin) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने थिरुमलाई केमिकल्स (81.65) को 86.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 79.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बिड़ला कॉर्प (504.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 487.00 रुपये होगा। स्टार पेपर मिल्स (126.70) को 135.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 122.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी (134.50) को 138.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 132.00 रुपये का है। उन्होंने ल्युपिन (785.75) को 800.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 774.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment