शेयर मंथन में खोजें

एचसीएल टेक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 02 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में एचसीएल टेक (HCL Tech), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI prudential) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

सिमी ने कहा है कि एचसीएल टेक को 1110-1105 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1120-1125, 1132 और 1140 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1095/1090 रुपये रखें।

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1500-1505 रुपये के करीब खरीदें और 1490/1484 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1518, 1527 और 1536-45 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 360-355 रुपये के करीब खरीदें और 350/345 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 366, 370-372 और 377-80 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"