शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में बायोकॉन घाटे से मुनाफे में लौटी

फार्मा की दिग्गज कंपनी बायोकॉन ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट गई है। 42 करोड़ घाटे के मुकाबले 660 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

 हालाकि सालाना आधार पर मुनाफे की तुलना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि वायट्रिस केअधिग्रहण से आंकड़े अलग हैं। वहीं कंपनी की आय में 34% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 2941 करोड़ रुपये से बढ़कर 3954 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 44% की वृद्धि दर्ज हुई है। कामकाजी मुनाफा 6944 करोड़ रुपये से बढ़कर 928 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 21.9% से बढ़कर 23.5% हो गया है। जहां तक एडजस्टेड कामकाजी मुनाफे का सवाल है तो इसमें 10% की गिरावट देखी गई है और यह 577 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 67% से बढ़कर 69% रहा है। वहीं एडजस्टेड मार्जिन 16% रहा है। पीबीटी (PBT) यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 169% से बढ़कर 302 करोड़ रुपये से 811 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मुनाफे को अन्य आय से सहारा मिला है। कंपनी की अन्य आय 7 गुना बढ़कर 79 करोड़ रुपये से 566 करोड़ रुपये हो गया है। आपको बता दें कि पिछली साल समान अवधि में कंपनी को 271 करोड़ का अतिरिक्त घाटा हुआ था। कंपनी के जेनरिक कारोबार से आय में 7% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बायोसिमिलकर कारोबार से आय में 65% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा रिसर्स सर्विसेज से आय में भी 9% की वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी का शेयर 3.97% गिर कर 273.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। 

(शेयर मंथन, 9 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"