एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (07 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए कोल इंडिया (Coal India), प्रभात डेयरी (Prabhat Dairy), टाइटन (Titan), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कोल इंडिया (268.30) को 275.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 263.00 रुपये रखने के लिए कहा है। प्रभात डेयरी (65.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 70.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 63.00 रुपये होगा। टाइटन (1267.05) को 1295.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1248.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हीरो मोटोकॉर्प (2780.95) को 2820.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,755.00 रुपये का है। उन्होंने वीआरएल लॉजिस्टिक्स (297.20) को 310.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 288.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 जून 2019)
Add comment