एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (02 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इप्का लैब (Ipca Lab) और टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अजंता फार्मा (956.00) को 990.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 927.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हीरो मोटोकॉर्प (2367.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2420.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2330.00 रुपये होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (1180.25) को 1,210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,160.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इप्का लैब (968.65) को 998.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 945.00 रुपये का है। उन्होंने टीवी टुडे नेटवर्क (277.60) को 293.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 266.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)
Add comment