एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (06 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए मिंडा कॉर्प (Minda Corp), कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial), अवंती फीड्स (Avanti Feeds) और यूपीएल (UPL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मिंडा कॉर्प (94.95) को 102.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 90.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कजारिया सेरामिक्स (483.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 470.00 रुपये होगा। उज्जीवन फाइनेंशियल (302.80) को 314.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 294.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अवंती फीड्स (331.95) को 342.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 324.00 रुपये का है। उन्होंने यूपीएल (569.40) को 589.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 554.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)
Add comment