एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (19 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC Asset Management), स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) और वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स (1645.65) को 1700.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1600.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ऐक्सिस बैंक (648.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 658.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 640.00 रुपये होगा। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (2642.10) को 2,698 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,598 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने स्टरालइट टेक्नोलॉजीज (158.15) को 164 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 154 रुपये का है। उन्होंने वीआईपी इंडस्ट्रीज (451.15) को 468.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 438.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)
Add comment