एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (23 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एशियन पेंट्स (Asian Paints), इन्फोसिस (Infosys), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) और बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एशियन पेंट्स (2,600.80) को 2,680 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2,540 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इन्फोसिस (1,220.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,190 रुपये होगा। अदाणी एंटरप्राइजेज (458.80) को 485 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 438 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा केमिकल्स (475.80) को 495 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 458 रुपये का है। बर्गर किंग इंडिया (173.35) का शेयर 188 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 163 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2020)
Add comment