एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (31 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरसीटीसी - इंडियन रेलवे कैटरिंग (IRCTC - Indian Railway Catering), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), ट्रेंट (Trent), डालमिया भारत (Dalmia Bharat) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आईआरसीटीसी - इंडियन रेलवे कैटरिंग (1,434.95) को 1,475 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,405 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इंडिया सीमेंट्स (174.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 185 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 165 रुपये होगा। ट्रेंट (677.55) को 700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 660 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डालमिया भारत (1,077.75) को 1,130 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,034 रुपये का है। आयशर मोटर्स (2,517.35) का शेयर 2,580.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,475 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2020)
Add comment