एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (19 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए आईटीसी (ITC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बंधन बैंक (Bandhan Bank), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) और एसोसिएटेड अल्कोहल्स (Associated Alcohol) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आईटीसी (217.40) को 228 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 210 रुपये पर रखने के लिए कहा है। भारती एयरटेल (526.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 540 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 514 रुपये होगा। बंधन बैंक (337.70) को 348 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 330 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (357.40) को 370 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 347 रुपये का है। एसोसिएटेड अल्कोहल्स (415.15) का शेयर 430 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 404 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 मार्च 2021)
Add comment