एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शनिवार (20 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment), बंधन बैंक (Bandhan Bank), मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (230.20) को 242 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 222 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (552.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 574 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 524 रुपये होगा। बंधन बैंक (346.05) को 365 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 332 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (1,906.60) को 1,945 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,880 रुपये का है। टाटा केमिकल्स (751.90) का शेयर 790 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 720 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 मार्च 2021)
Add comment