आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (22 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए ल्युपिन (Lupin), अजंता फार्मा (Ajanta Pharma), टाटा मेटालिक (Tata Metalik) के शेयर खरीदने और निफ्टी (Nifty), पीवीआर (PVR) के शेयर बेचने की सलाह दी ,है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ल्युपिन को 1,087-1,090 के दायरे में खरीद कर 1,098.40-1,109 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,078.10 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि अजंता फार्मा को 1,750-1,775 के दायरे में खरीद कर 1,935 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,685 रुपये का है। टाटा मेटालिक को 875-900 के दायरे में खरीद कर 985 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 835 रुपये
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में निफ्टी के लिए सलाह दी है कि इसे 14,220-14,245 के दायरे में बेचें और 14,181-14,128 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 14,285 रुपये होगा। पीवीआर के लिए सलाह दी है कि इसे 1,044-1,047 के दायरे में बेचें और 1,035.60-1,025 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,055.90 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2021)
Add comment