एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (15 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), काया (Kaya), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), बायोकॉन (Biocon) और टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (Tinplate Company of India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जेएम फाइनेंशियल (106.20) को 115 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 99 रुपये पर रखने के लिए कहा है। काया (536.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 595 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 489 रुपये होगा। ग्रेफाइट इंडिया (639.80) को 655 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 629 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बायोकॉन (399.35) को 420 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 385 रुपये का है। टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (238.95) का शेयर 250 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 232 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2021)
Add comment