आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (13 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। बोदाल केमिकल्स (Bodal Chemical) को इसने 14 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,980-18,010 के दायरे में खरीद कर 18,044-18,097 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,943 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि कोटक महिंद्रा बैंक को 1,994-1,998 के दायरे में खरीद कर 2,011-2,026 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,979.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में हैवेल्स इंडिया के लिए सलाह दी है कि इसे 1,417-1,421 के दायरे में खरीदें और 1,431-1,443 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,406.70 रुपये होगा।
बोदाल केमिकल्स को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 140-144 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 156 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 136 रुपये का है। साथ ही वीआईपी इंडस्ट्रीज को भी इसने 3 दिनों की अवधि के लिहाज से 555-570 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 598 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 542 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2021)
Add comment