एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (28 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits), सिंगर इंडिया (Singer India), असाही इंडिया ग्लास (Asahi India Glass) और गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रेफाइट इंडिया (578.50) को 608 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 554 रुपये पर रखने के लिए कहा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स (882.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 920 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 854 रुपये होगा। सिंगर इंडिया (76.90) को 84 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 72 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने असाही इंडिया ग्लास (388.45) को 410 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 758 रुपये का है। गुजरात अल्कलीज (788.45) का शेयर 825 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 49 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2021)
Add comment