एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (03 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods), आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) और रेडिंग्टन इंडिया ( Redington India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एपेक्स फ्रोजन फूड्स (297.50) को 325 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 279 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (226.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 237 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 217 रुपये होगा। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (827.75) को 865 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 795 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (1,642.85) को 1,700 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,588 रुपये का है। रेडिंग्टन इंडिया (150.50) का शेयर 158 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 145 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2021)
Add comment