एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (16 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (UTI Asset Management), एल जी बालकृष्णन (LG Balakrishnan), सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical), टोरेंट पावर (Torrent Power) और इमामी (Emami ) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (1,050.75) को 1,090 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,015 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एल जी बालकृष्णन (574.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 594 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 558 रुपये होगा। सन फार्मास्यूटिकल (775.10) को 815 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 745 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टोरेंट पावर (598.05) को 625 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 575 रुपये का है। इमामी (546.30) का शेयर 568 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 527 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2021)
Add comment