आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (23 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) और सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,988-17,010 के दायरे में खरीद कर 17,051-17,098 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,947 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 112.50-113.50 के दायरे में खरीद कर 114.30-115.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 111.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में सन फार्मास्यूटिकल के लिए सलाह दी है कि इसे 797-798 के दायरे में खरीदें और 804.70-812 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 790.30 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2021)
Add comment