आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (22 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India), आरसीएफ (RCF) के शेयर खरीदने और निफ्टी (Nifty), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 612-614 के दायरे में खरीद कर 618.80-625 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 606.70 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि आरसीएफ को 81-83.50 के दायरे में खरीद कर 90 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 77.50 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में निफ्टी के लिए सलाह दी है कि इसे 17,250-17,280 के दायरे में बेचें और 17,213-17,161 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 17,318 रुपये होगा। गोदरेज कंज्यूमर को 723-725 दायरे में बेचें और 718.10-712 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 730.30 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 मार्च 2022)
Add comment