आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (05 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टीसीएस (TCS) और वोल्टास (Voltas) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) में खरीदारी की सलाह दी है। चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertiliser) को इसने 7 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है। अरविंद (Arvind) को इसने 3 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 18,112-18,142 के दायरे में खरीद कर 18,177-18,227 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18,073 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि टीसीएस को 3,792-3,798 के दायरे में खरीद कर 3,824-3,855 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,761.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में वोल्टास के लिए सलाह दी है कि इसे 1,278-1,282 के दायरे में खरीदें और 1,291-1,302 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,268.30 रुपये होगा। बलरामपुर चीनी को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 498-507 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 545 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 478 रुपये का है। साथ ही इसने चंबल फर्टिलाइजर्स को भी 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 455-465 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 488 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 446 रुपये होगा।
अरविंद को इसने 3 दिनों की अवधि के लिहाज से 122.50-124.50 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 129 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 118.40 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2022)
Add comment