आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (06 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एनटीपीसी (NTPC) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirit) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 7 दिनों के लिए महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE), एनएचपीसी (NHPC) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,788-17,818 के दायरे में खरीद कर 17,855-17,908 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,749 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एनटीपीसी को 148-148.5 के दायरे में खरीद कर 149.80-151.20 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 146.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए सलाह दी है कि इसे 927-929 के दायरे में खरीदें और 937.30-946.80 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 918.70 रुपये होगा। महिंद्रा सीआईई को इसने 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 187-190 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 199 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 182 रुपये का है। साथ ही इसने एनएचपीसी को भी 7 दिनों की अवधि के लिहाज से 29.20-29.50 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 31 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 28.40 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2022)
Add comment