एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (08 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (Gujarat Mineral Development), पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (78.80) को 83 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 75 रुपये पर रखने के लिए कहा है। टाटा कम्युनिकेशंस (1,326.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,365 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,288 रुपये होगा। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (213.15) को 225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 204 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने पूनावाला फिनकॉर्प (307.05) को 323 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 294 रुपये का है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (923.75) का शेयर 962 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 888 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2022)
Add comment