ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (02 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाइटन कंपनी (Titan Company), आरईसी (REC) और गुजरात पीपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav port) के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। गुजरात पीपावाव पोर्ट के शेयरों में शुक्रवार 30 दिसंबर के भाव पर 30 दिन के नजरिये से स्टॉक लेने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18120-18152 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18186/18236 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18084.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने टाइटन कंपनी के शेयर 2592-2596 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 2628.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2569.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज आरईसी के शेयर भी खरीदने का सुझाव दिया गया है। इस शेयर को 116.20-116.80 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 118.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 115.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने गुजरात पीपावाव के स्टॉक को शुक्रवार 30 दिसंबर के भाव पर 30 दिन के नजरिये से लेने का सुझाव दिया है। इन्हें 99-102 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिए 116.00 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 94.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिये।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2023)
Add comment