रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (15 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि नवीन फ्लोरीन इंटरनेश्नल (Navin Fluorine International) और पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 431-428 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए 448 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 423 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 435 रुपये था।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने नवीन फ्लोरीन इंटरनेश्नल के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है। इन्हें 4,130-4,160 रुपये के दायरे में बेचा जा सकता है। इनके लिए 3,960 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 4,215 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 4,090 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर बेचने की सिफारिश की है। इन्हें 3,060-3,080 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इनके लिए 2,970 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3,125 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 3,035 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 फरवरी 2023)
Add comment