ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (31 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel And Power Ltd), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd), विसाका इंडस्ट्रीज (Visaka Industries Ltd) और लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। कोचिन शिपयार्ड, विसाका इंडस्ट्रीज और लेमन ट्री होटल्स के स्टॉक में बुधवार (30 अगस्त) के भाव पर क्रमश: 14-14 दिन और तीन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19284-19316 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19352/19404 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19247 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
आज जिंदल स्टील ऐंड पावर का स्टॉक 672-673 रुपये के दायरे में 680.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 668.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 682-683 रुपये के दायरे में 691.50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 678.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक में 877-888 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 955.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 845.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
विसाका इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 91-93 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है। इसमें 102.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 87.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
लेमन ट्री होटल के स्टॉक में 108.50-109.50 रुपये के दायरे में तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी है। इसमें 113.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 107.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 अगस्त 2023)
Add comment