रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (20 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Ltd) और महानगर गैस (Mahanagar Gas Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के स्टॉक को 1277-1286 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 1248 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1301 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1267 रुपये था।
आज महानगर गैस का स्टॉक बेचने का परामर्श दिया है। इसे 1132-1141 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 1106 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1154 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1124 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का स्टॉक 1546-1558 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 1597 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1536 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1570 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2023)
Add comment