रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (31 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बंधन बैंक (Bandhan Bank Ltd), वेदांता (Vedanta Ltd) और चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने बंधन बैंक का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 211-213 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 218 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 210 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 215 रुपये था।
आज वेदांता का स्टॉक 213-215 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 220 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 212 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 216 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ऐंड फाइनेंस कंपनी के स्टॉक को 1138-1147 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 1176 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1131 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1156 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 अक्तूबर 2023)
Add comment