ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (28 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corp Ltd) और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी (Gujarat Industries Power Company Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी के स्टॉक में मंगलवार (27 अगस्त) के भाव पर 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 24940-24972 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 25006/25058.0 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 24904.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
आज पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को 529-531 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसमें 537 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 524.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना उचित रहेगा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के स्टॉक को 401-403 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसमें 407 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 399.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी के स्टॉक में 236-242 रुपये के दायरे में पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 258 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 227.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना उचित रहेगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment