आज सोमवार के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities) ने निफ्टी के लिए 6,240 के स्तर को महत्वपूर्ण माना है। साथ ही इसने सेसा स्टरलाइट और यस बैंक में खरीदारी की सलाह दी है।
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी फ्यूचर 5,980 से 6,240 के दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है और इस दायरे के 6,240 के ऊपर टूटने की स्थिति में बाजार को और मजबूती मिलेगी। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6,240 के ऊपर टिके रहने में कामयाब होता है तो ऐसी स्थिति में सकारात्मक रुझान इसे 6,300 की ओर ले जा सकते हैं। नीचे की ओर यदि यह 6,240 को पार करने में कामयाब नहीं रहता तो यह 6,180-6,185 की ओर फिसल सकता है। यदि हम खुले सौदों को देखें तो पुट में सबसे अधिक खुले सौदे 6,000 पुट पर और फिर 6,100 पुट पर हैं। कॉल में सबसे अधिक खुले सौदे 6,500 कॉल पर और फिर 6,300 कॉल पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार आज बैंक निफ्टी के लिए 11,160 पर और उसके बाद 11,000-10,800 पर है। इसके लिए 11,300 पर और फिर 11,600 के स्तरों पर बाधा है।
सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) खरीदें
जोखिम-लाभ अनुपात के लिहाज से फिलहाल यह शेयर आकर्षक लग रहा है। कारोबारी इसे 189 के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 177 रुपये पर रखें।
यस बैंक (Yes Bank) खरीदें
पिछले सात कारोबारी सत्रों से यह शेयर ऊँची तलहटियाँ बना रहा है। कारोबारी 381 के लक्ष्य के लिए इस शेयर को 365-368 के दायरे में खरीद सकते हैं। स्टॉप लॉस 359 रुपये पर रखें। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)
Add comment