तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में इंडियन ऑयल (Indian Oil), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) और यूनिकेम लैब्स (Unichem Labs) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि इंडियन ऑयल (387.05) को गिरावट आने पर छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 396, 404 और 410 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 378 रुपये रखा है। सिमी ने कहा है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग (997.75) को गिरावट आने पर छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 1,016, 1,025 और 1,033 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 980 रुपये रखा है।
सिमी ने यूनिकैम लैब्स (287.05) को गिरावट आने पर छोटी अवधि के लिए खरीदने के लिए कहा है। सिमी ने इसके लिए 296, 305 और 310-315 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 275 रुपये रखा है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
IFB
Add comment