तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में कैपिटल फर्स्ट (Capital First), वेलस्पन इंडिया (Welspun India), नाल्को (Nalco) और फिलिप्स कार्बन (Philips Carbon) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि कैपिटल फर्स्ट (793) को 790-785 के पास कम मात्रा में खरीदें और 775-770 के पास दोबारा छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 819, 830, 855 और 870-80 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 765 रुपये या 755 रुपये के नीचे रखें। सिमी ने कहा है कि वेलस्पन इंडिया (87.75) को छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 94, 97, 100 और 105-07 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 83 रुपये या 79 रुपये के नीचे रखें।
नाल्को (89.70) को 89/88 के पास कम मात्रा में खरीदें और 86/85 के पास दोबारा छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 94, 97, 99, 104 और 109 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 84 रुपये या 81 रुपये के नीचे रखें। फिलिप्स कार्बन (383.70) को 380-75 के पास कम मात्रा में खरीदें और 370/65 के पास दोबारा छोटी अवधि के लिए खरीदें। सिमी ने इसके लिए 398, 410, 425 और 440-45 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 365 रुपये या 350 रुपये के नीचे रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
IFB
Add comment