शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में डिविस लैब, ग्रेफाइट इंडिया, शिवम ऑटो, सन फार्मा, गुजरात नर्मदा और अटलांटा खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में डिविस लैब (Divis Lab), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), शिवम ऑटो (Shivam Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), गुजरात नर्मदा (Gujarat Narmada) और अटलांटा (Atlanta) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि डिविस लैब (875) को थोड़ी मात्रा में 875 और 865 के स्तरों पर खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 850-840 तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 895, 915, 923-30, 950 और यहाँ तक कि 990-1,010 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 830 (छोटी अवधि) या 790 (मध्य अवधि) रुपये रखें। ग्रेफाइट इंडिया (481) को थोड़ी मात्रा में 178 और 175 के स्तरों पर खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इसके 465-460 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 496, 510, 520, 525-535 या 550-570 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 455 (छोटी अवधि) या 440 रुपये (मध्य अवधि) रखें। सिमी ने शिवम ऑटो (76) को फिर से थोड़ी मात्रा में 76 और 74 के बीच खरीदने की सलाह दी है और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखने को कहा है। इस शेयर के 72-70 तक गिरने पर और इसमें खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 79, 81, 84, 87-89 और 94-97 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 68 (छोटी अवधि) या 65 रुपये (मध्य अवधि) रखें। सन फार्मा (528) को कम मात्रा में 528 और 520 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इसके 510-500 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 545, 560, 575 और 585-595 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 495 (छोटी अवधि) या 480 रुपये (मध्य अवधि) रखें।

सिमी ने कहा है कि गुजरात नर्मदा (381) को थोड़ी मात्रा में 380 और 375 के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 365-360 तक गिरने पर और इसमें खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 400, 414, 425, 438, 445-455 और 470-75 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 355 (छोटी अवधि) या 340 रुपये (मध्य अवधि) रखें। अटलांटा (91.50) को थोड़ी मात्रा में फिर से 91 और 89 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसके 85-84 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 97,101, 105,109 और 115-120 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 83 (छोटी अवधि) या 80 रुपये (मध्य अवधि) रखें।

 

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"