तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में जेके टायर (JK Tyre), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), टीवी18 (TV18) और फर्स्ट सॉल्युशंस (First Solutions) में खरीदारी की सलाह दी है।
जेके टायर (176.75) को दोबारा मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 168-165 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 184, 189-192,198 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 204, 210, 216 और 225 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 160 रुपये या 155 रुपये रखें। जी एंटरटेनमेंट (591) को दोबारा मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 585-584 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 598, 604, 610 और 616 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 624, 636 और 645 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 580 रुपये या 575 रुपये रखें।
टीवी 18 (66.05) को दोबारा मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 63/62 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 69, 72, 75 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 78-82 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 61 रुपये या 59 रुपये रखें। फर्स्ट सॉल्युशंस (46.20) को दोबारा मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 44-42 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 49, 51, 53 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 57-60 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 40 रुपये या 38 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment