शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, धामपुर शुगर और यूनाइटेड ब्रेवरीज खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), धामपुर शुगर (Dhampur Sugar) और यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (826) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 810-800 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने सौदे में 855/860, 870-875 और 890-910 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 790/780 रुपये रखें। धामपुर शुगर (147) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 135-130 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने सौदे में 165-170, 180-185 और 195-210 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 125/120 रुपये रखें।
यूनाइटेड ब्रेवरीज (1385) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 1365-1350 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने सौदे में 1410-1425, 1445-1460 और 1490-1520 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1340-1320 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"