बीएसई सेंसेक्स में हरियाली और एनएसई के निफ्टी में लाली छायी। बीएसई सेंसेक्स 60 अंकों की मजबूती के साथ 10,336 पर रहा। निफ्टी में 8 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,113 पर बंद हुआ। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्दी ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। दोपहर बाद बीएसई सेंसेक्स में गिरावट बढ़ गयी। कारोबार के आखिरी घंटे में सेसेक्स ने फिर उछाल भरी और यह मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार में एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.64% की कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.19% और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.23% की गिरावट आयी। बीएसई में धातु में 2%, बैंकिंग में 1.6%, ऑटो में 1.5% और एफएमसीजी में 0.78% की मजबूती रही। हेल्थकेयर, आईटी और कैपिटल गुड्स में भी हल्की बढ़त रही। आज रियल्टी में 3.98%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.3% और टीईसीके में 1.5% की गिरावट आयी। पावर, पीएसयू और तेल-गैस सूचकांक भी लाल निशान पर बंद हुए।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 8.4%, एसीसी में 7.7%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.3%, सत्यम कंप्यूटर्स में 7.3%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 7%, एचडीएफसी बैंक में 5.5%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.7%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.5% और टाटा मोटर्स में 3.7% की बढ़त रही। एचडीएफसी, बीएचईएल, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी चढ़े। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस, डीएलएफ, भारती एयरटेल, टाटा पावर, रिलायंस इन्फ्रा, एसबीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, ओएनजीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आयी।
धातु सूचकांक ने 2% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल हिंदुस्तान जिंक में आयी, जो 35.65 रुपये या 9.2% की मजबूती के साथ 421.10 रुपये पर बंद हुआ। सेल में 5.3%, जिंदल स्टील में 5% और गुजरात एनआरई कोक में 4.9% की मजबूती आयी।
बैंकिंग सूचकांक ने 1.6% की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक में 5.5%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.7%, केनरा बैंक में 3.4% और ऐक्सिस बैंक में 1.4% की मजबूती आयी।
ऑटो सूचकांक ने 1.5% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में आयी, जो 21.45 रुपये या 7.2% की मजबूती के साथ 317.95 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स में 3.8%, भारत फोर्ज में 3.3% और अपोलो टायर में 1.9% की मजबूती आयी।
आज रियल्टी सूचकांक में 3.98% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट अनंत राज इंडस्ट्रीज में रही, जो 7.65 रुपये या 8.5% की गिरावट के साथ 82.10 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ में 5.4%, यूनिटेक में 3.6% और अंसल इन्फ्रा में 3% की कमजोरी आयी।