कई नकारात्मक खबरों को दरकिनार करते हुए मंगलवार को अमेरिकी निवेशकों ने खरीदारी के प्रति रुचि दिखायी, फलस्वरूप डॉव जोंस में 62 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। आज सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है।
मंगलवार को जारी अमेरिकी वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि नवंबर में फैक्ट्री ऑर्डर्स में विशेषज्ञों के अनुमानों से लगभग दोगुनी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएल्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नवंबर महीने में बने-बनाये घरों की बिक्री ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर चली गयी। लेकिन इन सभी नकारात्मक खबरों को पीछे छोड़ते हुए अमेरिकी शेयर बाजारों ने मंगलवार के कारोबार की समाप्ति बढ़त के साथ की और डॉव जोंस 9,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इंस्टीट्यूट ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट द्वारा जारी इस रिपोर्ट ने निवेशकों को कुछ हद तक आशान्वित किया कि दिसंबर में अमेरिकी सेवा क्षेत्र के सिकुड़ने की दर नवंबर महीने के मुकाबले कम रही। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत 0.23 डॉलर गिर कर 48.58 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। निक्केई, स्ट्रेट्स टाइम्स, कॉस्पी, जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड में 1-2% की बढ़त है। हालांकि हैंग सेंग और शंघाई कंपोजिट लाल निशान में हैं, लेकिन इनकी कमजोरी 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग 35-40 अंक ऊपर 3145-50 के आसपास चल रहा है।