ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के अधिकारियों ने आज सुबह से हड़ताल शुरू कर दी है। शेयर बाजार में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट है। बीएसई में सुबह 11.32 बजे ओएनजीसी का शेयर भाव 1.47% की कमजोरी के साथ 709.15 रुपये पर था। बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में ओएनजीसी ने सूचित किया है हड़ताल से उत्पन्न परेशानियों का सामना करने के लिए प्रबंधन द्वारा आपातकालीन उपाय कर लिये गये हैं।