देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स के चेयरमैन रामलिंग राजू ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के आने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट बढ़ी है। बीएसई सेंसेक्स 10,000 के स्तर से नीचे चला गया है। बीएसई में आज के कारोबार में दोपहर 12.27 बजे सेंसेक्स 650 अंक लुढ़क कर 9,686 पर था। बीएसई में आज के कारोबार में 48.90 रुपये के निचले स्तर पर जाने के बाद दोपहर 12.53 बजे सत्यम का शेयर भाव 69.35% लुढ़क चुका था। बाजार विशेषज्ञ नीरज दीवान का मानना है कि सत्यम के घटनाक्रम के बाद बाजारों की गिरावट से यह संकेत मिलता है कि बाजारों में कॉरपोरेट प्रशासन के प्रति गंभीर चिंता है।
सत्यम कंप्यूटर्स ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि हालांकि रामलिंग राजू ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह मौजूदा बोर्ड के विस्तार होने तक पद पर बने रहेंगे। एक अन्य विज्ञप्ति में सत्यम कंप्यूटर्स ने बताया है कि डीएसपी मेरिल लिंच ने कंपनी के साथ अपनी संबद्धता समाप्त कर ली है। सत्यम कंप्यूटर्स के प्रवर्तकों द्वारा मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा के अधिग्रहण का फैसला और इसके बाद इस फैसले को 24 घंटे के अंदर पलट देने के बाद कंपनी में शुरु हुई हलचल आज चेयरमैन रामलिंग राजू के इस्तीफे तक जा पहुँची है।
कल एक समाचार पत्र में इस आशय की खबर आयी थी कि टेक महिंद्रा ने विलय के लिए सत्यम कंप्यूटर्स से संपर्क किया है। बाद में सत्यम ने बीएसई को विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया था कि कंपनी में टेक महिंद्रा के संभावित विलय की बातें निराधार हैं। इससे पहले सोमवार को बैंगलुरु-स्थित आईटी कंपनी माइंडट्री ने सत्यम कंप्यूटर्स के साथ अपने विलय की संभावना के बारे में आ रही खबरों का खंडन किया था।