भारतीय शेयर बाजार में आयी गिरावट में रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिख रही है। बीएसई में दोपहर 1.04 बजे इसमें 13% से अधिक की कमजोरी है। इस समय इंडियाबुल्स रियल में 21.9%, एचडीआईएल में 17%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 16%, यूनिटेक में 12.5%, डीएलएफ में 12.4% और अंसल इन्फ्रा में 12%की कमजोरी है।
पार्श्वनाथ डेवलपर्स, महिंद्रा लाइफस्पेस और शोभा डेवलपर्स में 10% से अधिक की गिरावट है। ओमेक्स, फोनिक्स, पेनिनसुला लैंड, आकृति सिटी और अनंतराज इंडस्ट्रीज में भी कमजोरी का रुख है।