सत्यम कंप्यूटर्स के चेयरमैन द्वारा जालसाजी की स्वीकारोक्ति के बाद भारतीय शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली आने से सभी बाजार सूचकांक भारी गिरावट के बाद बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 749 अंकों की गिरावट के साथ 9,587 पर रहा, जबकि निफ्टी 193 अंकों की कमजोरी के साथ 2,920 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 7% की बड़ी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 7.17% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 6.29% की कमजोरी आयी। बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान के साथ बंद हुए। रियल्टी सूचकांक में 16.95%, आईटी सूचकांक में 9.32% और तेल-गैस सूचकांक में 9.35% की गिरावट आयी। शेष सभी सूचकांकों में 2-8% की कमजोरी आयी।
हालांकि शेयर बाजारों में आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स 89 अंक ऊपर खुला, लेकिन आईटी क्षेत्र की कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स के चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी और निदेशक मंडल को भेजे गये पत्र में उनके द्वारा की गयी जालसाजी की स्वीकारोक्ति के बाद बाजारों में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गयी। आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भाव 77.69% यानी 139.15 रुपये लुढ़क कर 39.95 रुपये पर बंद हुआ।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो जयप्रकाश एसोसिएट्स में 29%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 17%, डीएलएफ में 16%, रिलायंस इन्फ्रा में 13.5%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 12.5%, आईसीआईसीआई बैंक में 10.5% और लार्सन एंड टुब्रो में 8.6% की गिरावट आयी। एचडीएफसी बैंक, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एसीसी, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के के शेयर 5% से अधिक गिरे। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, आईटीसी और एचडीएफसी में भी कमजोरी आयी। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, विप्रो और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आयी।
आज रियल्टी सूचकांक में 16.95% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट एचडीआईएल में रही, जो 30.10 रुपये या 21.45% की गिरावट के साथ 110.20 रुपये पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स रियल में 21.4%, यूनिटेक में 20.7% और अंसल इन्फ्रा में 17% की कमजोरी आयी।
तेल और गैस सूचकांक में 9.35% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में रिलायंस नेचुरल 13.5%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 12.5%, एस्सार ऑयल में 10.6% और अबान ऑफशोर में 9.9% की कमजोरी आयी।
आईटी सूचकांक में 9.3% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में सत्यम कंप्यूटर्स में 77.69%, ऐपटेक में 24.56%, एनआईआईटी में 17.4% और एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 15% की कमजोरी आयी।
आज बैंकिंग सूचकांक 8% नीचे गिर गये। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट इंडस इंड बैंक में रही, जो 5.50 रुपये या 12.59% की गिरावट के साथ 38.20 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 10.5%, यस बैंक में 9.98%, एचडीएफसी बैंक में 8% और ऐक्सिस बैंक में 7.9% की कमजोरी आयी।