सिंप्लेक्स प्रोजेक्ट्स को लिबिया सरकार से 5.3 करोड़ लिबियन दिनार का ठेका हासिल हुआ है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को लिबिया सरकार ने यह ठेका लिबिया में हाउसिंग यूनिट, सर्विस बिल्डिंग तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए दिया है।
इस खबर से सिंप्लेक्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में तेजी का रुख है। कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.11 बजे 4.99% की बढ़त के साथ 55.80 रुपये पर है।