भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू को समन जारी किया है। इस समन में उन्हें आज शाम 4.30 बजे सत्यम कंप्यूटर्स के कॉरपोरेट ऑफिस में सेबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। कई हजार करोड़ के कॉरपोरेट जालसाजी के आरोप में उन्हें यह समन जारी किया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को सेबी और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के विशेष दलों ने सत्यम कंप्यूटर्स के हैदराबाद स्थित कार्यालयों में छानबीन शुरू कर दी थी। इन जाँच दलों ने कल ही सत्यम कंप्यूटर्स के सिकंदराबाद स्थित कार्यालय की छानबीन की थी और कंपनी के लेखा विवरणों और रिकॉर्डों को सीज कर दिया था।
ए सुनील कुमार के नेतृत्व वाले सेबी के दल ने गुरुवार को आंध्रप्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस जाँच में सहयोग करने की माँग की थी।