खबरों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नवंबर में बाजार में 40,000 करोड़ रुपये की नकदी लायेगा।
इसके लिए केंद्रीय बैंक सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी करेगा। अक्टूबर में भी खुला बाजार परिचालन (Open Market Operations) के जरिये आरबीआई 36,000 करोड़ रुपये बाजार में लाया। जानकारों का मानना है कि आरबीआई की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है, जब अर्थव्यवस्था में नकदी का संकट बना हुआ है। साथ ही गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर नकदी दबाव बढ़ने वाला है, क्योंकि नवंबर से मार्च के दौरान इनके 80,000-100,000 करोड़ रुपये के ऋण पत्र रिडीम होने हैं।
इस बीच आईएलऐंडएफएस ग्रुप के कई ऋण भुगतानों पर दिवालिया हो गया, जिसके कारण कई एनबीएफसी कंपनियों की पूँजी जुटाने की योजनाओं को झटका लगा है।
(शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)