
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार ने 7 दिनों की तेजी के बाद आज विराम लिया, निफ्टी 50 82 अंकों की नरमी के साथ 24,247 (0.34%), क्योंकि मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का रुझान सतर्कता में तब्दील हो गया।
कुछ सूचकांक दिग्गजों में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसका मानक सूचकांक की गिरावट में योगदान रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों सपाट बंद होने में सफल रहे। क्षेत्रीय सूचकांकाें में रियल्टी और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा सुस्ती रही, दोनों में 1% से ज्यादा का नुकसान रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) द्वारा मार्जिन मार्गदर्शन अनुमान से कमजोर रहने के कारण एफएमसीजी स्टॉक में गिरावट रही, हालाँकि एफएमसीजी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे अब तक व्यापक तौर से अनुमान के अनुरूप रहे हैं।
दूसरी तरफ, निफ्टी फार्मा में 1% की उछाल रही, जबकि हेल्थकेयरी और मेटल सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों की खरीदारी लगातार छठे दिन भी जारी रही और इन्होंने बुधवार को 3,300 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे बाजार भावना को समर्थन मिला।
एक सकारात्मक घटनाक्रम में अमेरिकी वित्त मंत्री ने संकेत दिया है कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला भारत संभवत: पहला देश हो सकता है। बीते 10 कारोबारी सत्र में 12% की तेजी के बाद भारतीय बाजारों के सकारात्मक झुकाव के साथ कंसोलिडेट करने का अनुमान है।
वैश्विक बाजार संकेत और चौथी तिमाही की कारोबारी आय बाजार के लिए मुख्य संकेतक होंगे। शुक्रवार को रिलायंस, मारुति, हिंदुस्तान जिंक, श्रीराम फाइनेंस, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट जैसे सूचकांक दिग्गजों समेत अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर रहेगी।
(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment