रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने 2019 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर घटा दी है।
मूडीज ने 2019 के लिए पहले के 6.8% के अनुमान को घटा कर 6.2% कर दिया है। साथ ही इसने 2020 के लिए भी भारत की जीडीपी दर के लिए अनुमान घटा कर 6.7% कर दिया है। खबरों के अनुसार मूडीज ने कहा है कि कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था से एशियाई निर्यात प्रभावित हुआ है और अनिश्चित परिचालन माहौल से निवेश पर दबाव पड़ा है।
इससे पहले क्रिसिल (CRISIL) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर (जीडीपी वृद्धि दर) के अनुमान में 20 आधार अंकों की कटौती की थी। क्रिसिल ने 2019-20 में देश की विकास दर का अनुमान 7.1% से घटा कर 6.9% कर दिया। क्रिसिल ने इसके मुख्य तीन कारण बताये हैं, जिनमें कमजोर मॉनसून, वैश्विक विकास मंदी और पहली तिमाही के सुस्त आँकड़े शामिल हैं। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)