वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में 73.04 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ।
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में 56.58 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ था। लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस तरह पाँच वर्ष की अवधि में कोयले के उत्पादन में 16.46 करोड़ टन की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2008-09 से वित्त वर्ष 2013-14 के बीच की पाँच वर्ष की अवधि के दौरान कोयले के उत्पादन में 7.3 करोड़ टन की वृद्धि हुई थी।
वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून से तक कोयले के उत्पादन में वृद्धि देखी गयी, लेकिन इस साल की जुलाई से देश में कोयले के उत्पादन में गिरावट हो रही है, क्योंकि देश के कोयला खदान वाले क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2019)