केन्द्र सरकार की ओर से जारी किये गये ताजा आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2019 में देश के आठ मुख्य उद्योग (Core Sector) 5.8% की दर से सिकुड़ गये।
साल-दर-साल के आधार पर देखें तो अक्टूबर 2018 में इनमें 4.8% की दर से वृद्धि दर्ज की गयी थी। महीने-दर-महीने के आधार पर देखें तो सितंबर 2019 में ये आठ उद्योग 5.1% की दर से सिकुड़ गये थे। गौरतलब है कि इन आठ मुख्य उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।
अक्टूबर 2019 में कोयला उत्पादन में 17.6%, विद्युत उत्पादन में 12.4%, सीमेंट उत्पादन में 7.7%, प्राकृतिक गैस उत्पादन में 5.7% और कच्चा तेल उत्पादन में 5.1% की गिरावट दर्ज की गयी। रिफाइनरी प्रॉडक्ट्स के उत्पादन, जो कोर सेक्टर इंडेक्स का करीब 30% हिस्सा होता है, में 0.4% की कमजोरी दर्ज की गयी। अक्टूबर 2019 में उर्वरकों के उत्पादन में 11.8% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2019)